जमशेदपुर, मई 6 -- शहर में सोमवार की शाम मौसम ने एक बार फिर करवट ली। आंधी के साथ बारिश होने लगी। करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने धूल का गुबार खड़ा कर दिया, जिससे सड़कें सुनसान हो गईं। इस दौरान दौरान गोलमुरी मेन रोड में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को ढंकने के लिए लगा बांस का ढांचा गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई नहीं था। हालांकि कई कारें खड़ी थीं, जो क्षतिग्रस्त हो गईं। घटनास्थल के पास सिनेमा हॉल है। क्षतिग्रस्त ज्यादा कारें फिल्म देखने वालों की थीं। सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस पहुंची और ढांचे का तत्काल हटाने का आदेश दिया। यह लगातार चौथा दिन है, जब शाम होते-होते बारिश होने लग रही है। सोमवार को दिन में कड़ी धूप थी। एक ओर लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली, वहीं जमशेदपुर सर्किल में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा ...