उन्नाव, मई 22 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में देर रात से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। बुधवार देर रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो करीब दो बजे तक लगातार होती रही। इस बारिश ने जहां आम जनजीवन को गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं किसानों व खासकर आम के बागवानों के लिए यह बारिश भारी मुसीबत बनकर आई। बारिश और तेज आंधी से जिले के कई इलाकों में आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। हसनगंज व सफीपुर और औरास जैसे क्षेत्रों में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी से आम के बागों में लगे पेड़ों से बड़ी मात्रा में कच्चे और पक्के आम गिर गए। बुधवार रात आई आंधी के चलते उनके बागों में करीब 15 से 20 फीसदी तक आम नीचे गिर गए। अभी तक मंडियां नहीं खुली हैं, जिससे गिरे हुए आमों की बिक्री नहीं हो पा रही है और किसानों को सीधा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ...