गोंडा, जुलाई 14 -- गोण्डा, संवाददाता। मुख्यालय पर रविवार रात आई आंधी और बारिश का कोई असर नहीं दिखा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली उड़ा ले गई। जिले के दक्षिणी-पूर्व कोने से आई आंधी व बारिश से वजीरगंज कस्बा खासा प्रभावित हुआ । यहां बिजली के नौ खंभे भी टूट गए और कई जगहों पर तारों गिरकर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। वहीं धानेपुर में खराबी आने से उपकेन्द्र बंद हो गया और सैकड़ों गांवों के लोगों को अंधेरे में रात काटनी पड़ी। विभाग के एसई सुनील कुमार लोहाटी का कहना है कि सभी क्षेत्रों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है, जल्द आपूर्ति चालू करा दिया जाएगा। वजीरगंज में आंधी व बारिश से नौ खंभे टूटे, बिजली गुल: कस्बे में आयी तेज आंधी व बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ बिजली के खम्भे टूटने से करीब दर्जन भर गांवों में आपूर्ति ठप हो गयी ह...