शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। तेज आंधी बारिश में जिले के कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिसके चलते लाखों उपभोक्ताओं को करीब दो घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा। रविवार देर शाम आंधी तथा बारिश में बंडा, खुटार, पुवायां, तिलहर तथा जलालाबाद डिवीजन के कई इलाकों की बिजली सप्लाई गुल हो गई। जिसके चलते अलग अलग इलाकों में करीब दाे घंटे बिजली सप्लाई गुल रही। पुवायां के गंगसरा विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से करीब डेढ़ घंटे बिजली सप्लाई बंद रही, वहीं पुवायां डिवीजन के ग्रामीण तथा पुवायां नगर की बिजली सप्लाई डेढ़ घंटे बंद रही। इसी तरह जलालाबाद क्षेत्र कलान, मिर्जापुर, अल्हागंज तथा चौहनापुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में ढाई घंटे तक अधिकांश गांव की बिजली सप्लाई बंद रही। तिलहर के जैतीपुर क्षेत्र के गढ़िया रंगीन, कटरा सहि...