गिरडीह, मई 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शनिवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। शहर की सड़कों पर जलभराव से आवागमन पर असर पड़ा, वहीं बिजली पोल टूटने और लाइनें क्षतिग्रस्त होते ही बिजली संकट लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। शनिवार रातभर और रविवार को दिनभर शहर में ब्लैक आउट की स्थिति रही। हालांकि शाम में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। लेकिन अधिकतर इलाकों में आपूर्ति देर रात तक चरमराई रही। बिजली नहीं रहने से लोग गर्मी में बेहाल रहे। बच्चे और महिलाएं विभाग को कोसती रही। पानी को तरसे शहरवासी: बिजली नहीं रहने से शहर को पीने का पानी नहीं मिल पाया। इससे शहरी आबादी हलकान-परेशान रही। पानी के लिए लोग दिनभर इधर-उधर भटकते रहे। चापाकलों में पानी के लिए भीड़ लगी रही। पोश इलाकों में पीन...