मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- आंधी-बारिश के चलते शनिवार रात से रविवार दोपहर तक शहर से गांव तक कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। सुबह 7:00 बजे बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से बाधित आपूर्ति दोपहर 1:00 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु हो पाई। दादर, मुशहरी खबड़ा सहित अन्य जगहों पर क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को दुरुस्त करने के लिए रविवार को भी आपूर्ति घंटों ठप रही। वहीं मणिका चौक के समीप सुबह में टूटे बिजली पोल-तार को दुरुस्त करने के लिए ई-पावर हाउस, बीएमपी-6, चंदवारा, मिस्काट की आपूर्ति रोकनी पड़ी। द्वारिकानगर ग्रिड से आपूर्ति बंद होने पर औद्योगिक क्षेत्र को बिजली देने के लिए बेला पावर सब स्टेशन ने दूसरे स्रोत का इस्तेमाल कर भिखनपुरा ग्रिड से बिजली की आपूर्ति कराई। इधर, मिस्काट पावर सब स्टेशन ने भी बेला ...