जहानाबाद, जुलाई 16 -- टेहटा ग्रिड में जाने वाले 33 केवीए तार पर गिरा पेड़ मखदुमपुर में 12 घंटे तक ठप रही बिजली धाना डिहरी पावर सबस्टेशन से भी घंटों बिजली आपूर्ति बाधित मखदुमपुर/रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड में मंगलवार की रात एक बजे बाद तेज हवा के साथ भारी वर्षा हुई। तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ बिजली पोल एवं सप्लाई तार पर गिर गए। जिससे प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। टेहटा ग्रिड से आने वाली 33 केवीए बिजली के तार पर नंदनपुरा के निकट शीशम का पेड़ गिर गया जिसे पूरे मखदुमपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। सुबह में मरम्मत होने के बाद साढ़े सात बजे से व आपूर्ति चालू हो सकी। मखदुमपुर शहर क्षेत्र में 9 बजे करीब बिजली आपूर्ति चालू हो सका। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति चालू होने में दोपहर के एक बज गए। उसके बाद भी नेवारी में ...