संभल, अप्रैल 13 -- संभल। जनपद में शुक्रवार की देर रात आई तेज आंधी बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। जगह जगह बिजली के पोल टूट गए और पेड़ टूटकर बिजली की लाइनों पर गिर गए। जिससे आठ बजे के बाद से शनिवार की शाम छह बजे तक अधिकांश ग्रामीण इलाकों में बिजली बाधित रही। जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। गुन्नौर क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में ओलावृष्टि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। जनपद में शुक्रवार की रात आठ बजे तेज आंधी व बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। जो शनिवार की शाम करीब छह बजे जाकर कहीं बहाल हो सकी। करीब 22 घंटे तक बिजली न रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। बिजली कटौती की वजह से सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर हुई। रात में आंधी से कई जगह पेड़ सड़कों पर गिर गए। वहीं, रात तेज आंधी के साथ हुई बार...