औरंगाबाद, मई 2 -- औरंगाबाद जिले में गुरुवार को रुक-रुक कर आए आंधी, तूफान से काफी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर खेत में रखें गेहूं के ढेर बर्बाद हो गए, वहीं सब्जी की खेती को भी नुकसान हुआ। ज्यादा नुकसान औरंगाबाद सदर प्रखंड के कुछ हिस्सों में हुआ है। सदर प्रखंड अंतर्गत बेला, कुशी, परसा सहित कई गांवों में आंधी, तूफान का बड़ा असर देखा गया। बेला पैक्स अंतर्गत एक हजार मीट्रिक क्षमता के गोदाम की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही बगल में दो मीट्रिक टन का राइस मिल भी था जो आंधी तूफान की चपेट में आकर बर्बाद हुआ। पैक्स अध्यक्ष शिवपूजन मेहता ने बताया कि तेज आंधी, तूफान के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसकी वजह से गोदाम की पूरी छत उड़कर बर्बाद हो गई। इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गोदाम में करीब 7827 क्विंटल धान रखा हुआ था। बारिश से इसके भी ...