मोतिहारी, अप्रैल 19 -- पताही। पताही प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आई तेज आंधी और ओलावृष्टि ने आम के फ़सल और गेहूं के फ़सल को काफ़ी नुकसान पहुंचाया है। गुरुवार की देर शाम में क्षेत्र में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला। पहले तेज आंधी आई जिससे आम के टीकोले को काफ़ी नुकसान हुआ और पुनः हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। क्षेत्र के किसान प्रिंस कुमार, अजित कुमार,संजय कुमार, अमित सिंह आदि ने बताया की गुरुवार को आई आंधी और ओलावृष्टि से आम और गेहूं को नुकसान हुआ है। ओले पड़ने से आम-लीची को नुकसान मधुबन। सात दिनों में दो बार बेमौसम हुई आंधी के साथ वर्षा व आंशिक बज्रपात से गेहूं के साथ आम-लीची की फसल को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि इस वर्षा से मक्का व सब्जी की खेती काफी लाभ मिला है। खेतों में नमी आ जाने से किसानों के लिए मूंग की खेती करना आसान हो ग...