मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- देर रात की तेज आंधी और बादलों की चमक ने किसानों की नींद उड़ा दी। हवा के साथ खेतों में खड़ी गेहूं की फसल का बुरा हाल हो गया। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सतर्कता की चर्चा के दौरान भाकियू के मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी बोल पड़े, यह यह तो एक तरह की आफत आ गई। अभी खेतों में 50 प्रतिशत गेहूं का कटना बाकी है। छोटे किसानों की फसल तो और बर्बाद हो जाएगी। कटाई के बाद मड़ाई की तैयारी कर रहे किसानों के लिए यह आंधी बड़ी समस्या है। फसल उड़ रही है। जबकि बारिश की वजह से किसान का भारी नुकसान होगा। जिले में 115985 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती की गई है। बीते दिनों की बारिश से फसल की कटाई रोक दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...