अमरोहा, मई 23 -- आंधी ने आम की फसल पर व्यापक तबाही मचाई है। इसकी बानगी लगातार दूसरे दिन मंडी में दिखाई दी। शुक्रवार शाम तक करीब 100 टन आम की खरीद हुई। मंडी में हर ओर आम के बोरे लगे हुए दिखाई दिए। भारी आमद के चलते 20-25 की जगह रेट गिरकर चार रुपये प्रति किलो तक रह गया। उत्पादकों व बागान ठेकेदारों को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। बुधवार रात बरसात के संग आंधी ने क्षेत्र में आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। गुरुवार सुबह से लेकर शाम तक नगर की मंडी में ट्रैक्टर-बैलगाड़ी, ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से बागान स्वामी व ठेकेदार टूटा हुआ आम लेकर आते रहे। 20 टन से अधिक अधिक आम की आमद हुई। आम इतना अधिक टूटा कि खासी मेहनत के बाद भी मजदूर पेड़ों के नीचे गिरे सभी आम को नहीं बटोर सके, जिसके चलते शुक्रवार को भी मंडी में आम की जबरदस्त आवक रही। आढ़ती...