मधुबनी, जून 3 -- मधुबनी। आंधी ,पानी व ठनका गिरने से शहर से गांव तक बिजली आपूर्ति बाधित हुई। टाउन के कुछ फीडर को छोड़कर अन्य सभी फीडर के उपभोक्ता पूरी रात बगैर बिजली गर्मी से बेहाल रहे। लोग रात में ठीक से सो नहीं सके। बाबूबरही व राजनगर फीडर करीब 18 घंटा तो करहिया फीडर करीब 16 घंटा बाधित रहा। चकदह एवं रामपट्टी फीडर करीब 10 घंटा बाधित रहा। मधुबनी शहर का 33 केवी डबल सर्किट लाइन भी पंडौल ग्रिड का ब्रेक डाउन हुआ। लेकिन उसे रामनगर ग्रिड से रात में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। रैयाम, चकदह, रामपट्टी, करहिया, लोहा, सिमरी, रहिका सहित कई फीडर आंधी के कारण ब्रेक डाउन हुआ। राजनगरका करहिया फीडर सोमवार को दोपहर करीब 12.25 बजे चालू हुआ। वहीं राजनगर एवं बाबूबरही 33 केवी फीडर करीब दो बजे दिन में चालू हुआ। चकदह एवं रामपट्टी फीडर सुबह करीब 6 बजे चालू हुआ। वैसे...