गंगापार, मई 8 -- कई इलाकों में बुधवार से जारी आंधी बारिश से भीषण गर्मी के दौर में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसका असर तापमान पर हो रहा है। मई महीने में जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री के ऊपर रहता है वो इस बार 30 डिग्री के नीचे आ गया है। अप्रैल माह में तेज गर्मी के चलते शुरू हुआ कूलर-एसी का उपयोग मई में तापमान कम होने से बंद हो गया है। पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 14 डिग्री की कमी आई है। पिछले सप्ताह जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री था जो लगातार बारिश के चलते अब 27 डिग्री पर पहुंच गया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की कमी आई। ऐसे में दिन में भी लोगों को ठंडक महसूस हुई। वहीं रात में हल्की ठंड का एहसास हुआ। गुरुवार को दिनभर बादलों का ...