नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं किया था। आंद्रे रसेल को जैसे ही केकेआर ने रिलीज किया था तो कहा जा रहा था कि उन पर ऑक्शन में मोटी बोली लग सकती है। हालांकि, आंद्रे रसेल ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया, लेकिन इस बीच आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे तोड़ने में किसी भी प्लेयर के पसीने छूट जाएंगे, क्योंकि कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी नहीं है। आंद्रे रसेल दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन, 500 से ज्यादा छक्के और 500 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं या 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं या फिर 500 से ज्यादा छ...