नई दिल्ली, जुलाई 17 -- वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उनका ये रिटायरमेंट तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके दिन गिने चुने हैं। जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर होने वाले पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले वेस्टइंडीज की टीम के लिए ये बड़ा झटका है। 37 वर्षीय आंद्रे रसेल 2019 के बाद से केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और वर्तमान में 84 मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उनका संन्यास अगले टी20 विश्व कप से सात महीने पहले हो रहा है, जो फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने एक टेस्ट और 56...