नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले अपने स्क्वॉड से 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया। लिस्ट में सबसे हैरान करने वाला नाम आंद्रे रसेल का था। वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रसेल आईपीएल 2014 में केकेआर में शामिल हुए थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। रसेल के केकेआर से बाहर होने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने चौंकाने वाला दावा किया है। कैफ ने उस शख्स का नाम बताया, जिसकी वजह से 37 वर्षीय रसेल का केकेआर से पत्ता कटा है। कैफ ने कहा कि रसेल के रिलीज होने का सीधा कारण केकेआर के हेड कोच कारण अभिषेक नायर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि नायर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों वाली एक नई टीम बनाने के इच्छुक हैं। नायर ने चंद्रकांत पंडित की जगह ली है, जि...