प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर 15 दिसंबर को प्रस्तावित प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से पहले पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। संभावित बड़े आंदोलन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आंदोलन की अगुआई कर रहे दो छात्र नेताओं को हिरासत में लिया, हालांकि छात्रों के दबाव के बाद आशुतोष पांडेय और पंकज कुमार को छोड़ दिया गया। प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि आंदोलन को कमजोर करने और नेतृत्व को तोड़ने के उद्देश्य से पुलिस ने यह कदम उठाया। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद छात्र 15 दिसंबर को आयोग कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर अडिग हैं। छात्रों ने स्पष्ट किया है कि आंदोलन पूरी तरह गैर-राजनीतिक रहेगा और किसी भी राजनीतिक दल की भागीदारी स्वीकार नहीं की जाएगी। छात्र पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) और आरओ-एआरओ 2...