मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत किसान सम्मान समारोह में आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले किसानों को सम्मानित करेंगे। समारोह आगामी 28 जुलाई को तहसील परिसर में आयोजित किया जाएगा। कस्बा निवासी कृष्णपाल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके आवास पर स्व. महेंद्र सिंह टिकैत के पुराने साथियों की बैठक हुई। जिसमें किसान सम्मान समारोह 28 जुलाई को करना तय किया गया। समारोह में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के समय आंदोलन में जेल जाने वाले किसानों व जिन किसानों की मृत्यु हो गई है, उनके बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। चौधरी राकेश टिकैत द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। बैठक में धीर सिंह, श्यामसिंह, चंपत, आशाराम, बिजेंद्र राठी, फेरु सिंह, ऋषिपाल, शाहिद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...