गोपालगंज, मई 8 -- आगामी 20 मई को राष्ट्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मजदूर संगठन करेंगे धरना-प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने को लेकर शहर में बैठक कर विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने तैयार की रूपरेखा फोटो नंबर 24:- अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करने को लेकर आवाज उठाते ट्रेड यूनियन के सदस्य गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी 20 मई को राष्ट्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियरों के आह्वान पर देशभर में मजदूर संगठनों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक करेगा। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए इंटर के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सभी दलों के ट्रेड यूनियनों से चर्चा की गयी और आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया। प्...