देहरादून, नवम्बर 13 -- उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित बैठक में प्रकोष्ठ के कुछ पदाधिकारियों पर आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया गया। सर्वसम्मति से प्रदेश महामंत्री, उपाध्यक्ष को हटाकर उनके स्थान पर नई जिम्मेदारी दी गई। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की गुरुवार को ईसी रोड स्थित कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपनल कर्मचारी महासंघ के 10 नवंबर से चल रहे आंदोलन के बारे में चर्चा की गई। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि महामंत्री दीपक शांडिल्य, उपाध्यक्ष मुकेश लखेड़ा व उनके साथी अपना कार्य कर आंदोलन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। बताया कि इस दौरान आंदोलन कमजोर करने में उन्हें उनके पदों से हटाया गया। अध्यक्ष जगत राम भट्ट ने सभी की सहमति से संविदा प्रकोष्ठ के अगले चुनाव तक अनिल जुयाल को म...