सोनभद्र, मई 26 -- अनपरा,संवाददाता। एन सी एल खड़िया परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी की भर्ती में भारी अनियमितता के खिलाफ विस्थापित संघर्ष समिति के 30 मई से खड़िया कोयला परियोजना के महाप्रबन्धक गेट पर प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन को सोनांचल संघर्ष वाहिनी पुरजोर समर्थन देगी। सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा है कि एन सी एल के विस्थापित, प्रभावित और लोकल लोग निश्चित रूप से संगठित हो चुके हैं। इस आंदोलन से संविदा भर्ती कराने वाले संगठित माफिया दलालऔर कंपनी प्रबंधन बेनकाब होंगे।कहा कि विस्थापितों को न्याय के संघर्ष में सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल पूरी तरह आंदोलनकारियों का साथ देगी व न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...