देवरिया, सितम्बर 2 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोमवार को तहसील में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को एक पत्रक सौंपा। पत्रक में देवरिया में अधिवक्ताओं के समर्थन में न्यायालयों के बहिष्कार की बात कही गई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि देवरिया तहसील में 15 दिन से आंदोलन चल रहा है। अधिकारियों के मनमाना रवैये से यह स्थिति पैदा हुई है। बरहज अधिवक्ता संघर्ष में साथ खड़े है। संघ के मंत्री संतोष सिंह, पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, श्रवण कुमार सिंह, रामायण तिवारी, चन्द्रगुप्त यादव, उदयराज चौरसिया, विपिन तिवारी, शंभू दयाल सिंह, सुरेंद्र दीक्षित, नागेंद्र मिश्र, मुरलीधर यादव, मयंकेश्वर मिश्र, मनभावन सिंह, वंश बहादुर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...