देवघर, मई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। कचहरि परिसर स्थित सूचना भवन के निकट सोमवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा देवघर की बैठक दिलीप कुमार दुबे की अध्यक्षता में की गयी। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार के पेंशनर विरोधी रवैये की तीव्र भर्त्सना की गयी। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी 2026 के पूर्व सेवा निवृत पेंशनरों को भी पूर्व की भांति कर्मियों के साथ-साथ 1 जनवरी 2026 के पूर्व पेंशनरों को भी 8वें वेतनमान का लाभ नहीं मिला तो अखिल भारतीय राज्य पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर आंदोलन की जाएगी। आंदोलन की तैयारी के लिए प्रखंड स्तर तक मजबूती के लिए जिला कमेटी द्वारा दौरा कार्यक्रम तय किया गया है। इस अवसर पर जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अर्जुन मंडल, कमल प्रसाद यादव, रसु मंडल, अवर सचिव जयराम ...