दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। पटना में नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड के नेतृत्व में 10 जून को राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जन अधिकार आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन सहित कई संगठन भाग लेंगे। विकलांग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर दो हजार प्रतिमाह किए जाने, ब्रेल व डिजिटल शिक्षण सामग्री, छात्रावास, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा और गरिमापूर्ण व्यवहार आदि मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय दृष्टिहीन युवा संघ के जिला शाखा अध्यक्ष कोमल नारायण मिश्र ने बताया कि आंदोलन की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आंदोलन में भाग लेने के लिए दरभंगा से दृष्टि दिव्यांग पटना के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में भाग लेने के लिए पूरे देश से बिहार के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं और सेवारत दृष्टि दिव्...