लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। न्यूनतम पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर चार व पांच अगस्त को होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए शनिवार को आलमबाग बस स्टेशन के हॉल में पेंशनरों की सभा का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि इस सभा में लखनऊ, हरदोई ,बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर के विभिन्न विभागों के पेंशनर बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे I मुख्य समन्वयक उमाकान्त सिंह ने बताया कि पेंशनर्स के अलावा लखनऊ स्थित अनेक निगमों के कार्यरत कर्मी और निगम महासंघ के पदाधिकारी भी सभा में शामिल होंगे I सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी दिल्ली आंदोलन के लिए मार्गदर्शन करेंगे। आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...