सासाराम, सितम्बर 15 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आंदोलन के रूप में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसे लेकर डीएम उदिता सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में कई निर्देश जारी की। कहा कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसका थीम स्वच्छोत्सव है। कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता को बढ़ावा देना, नागरिकों, संस्थानों और प्रशासन के सभी स्तरों की भागीदारी सुनिश्चित करना, संपूर्ण स्वच्छता के स्थायित्व की दिशा में सामूहिक प्रयास करना है। कहा लक्षित स्वच्छता इकाई की पहचान व सफाई द्वारा रूपांतरण किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों की सफाई करायी जाएगी। स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य परीक्षण व सामाज...