लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। आंदोलन के बावजूद बिजली कर्मचारी बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) में सहयोग करेंगे। सोमवार से बकाया वसूली के लिए यह योजना शुरू हो रही है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सभी कर्मियों से योजना के अमल में सहयोग की अपील की गई है। उनसे कहा गया है कि वे राहत योजना के बारे में लोगों को बताएं और उस दौरान उन्हें निजीकरण का नुकसान भी समझाएं। योजना तक भोजनावकाश और कार्यालय अवधि की समाप्ति के बाद ही विरोध प्रदर्शन होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...