महाराजगंज, सितम्बर 14 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल में बिगड़े हालात के बीच पांच दिन तक सन्नाटा झेलने के बाद नेपाल के बेलहिया, भैरहवा, बुटवल और भारतीय सीमा के सोनौली बाजार में जीवन की रफ्तार लौट आई है। आंदोलन, कर्फ्यू और सुरक्षा के साए में रहे सीमावर्ती बाजारों में अब लोगों की भीड़, दुकानों में हलचल दिख रही है। दोनों ओर के दुकानदारों को उम्मीद है कि त्योहार नजदीक आते-आते ग्राहकी पूरी तरह लौट आएगी और सीमा के दोनों ओर फिर से वही चहल-पहल होगी। नेपाल के प्रमुख बाजारों बेलहिया, भैरहवा, बुटवल और नवलपरासी में सुबह से ही ग्राहकों की चहल-पहल रही। सब्जी, दवा और किराना की दुकानों पर भीड़ सबसे ज्यादा दिखी। भैरहवा का थोक कांची बाजार सुबह-सुबह सब्जियों से सज गया। फुटकर दुकानदार और ग्राहक थैलों में आलू, प्याज और हरी सब्जियां भरते नजर आए। आंख अस्पत...