बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती, हिटी। अटेवा के कैंप कार्यालय मड़वानगर में पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिक्षकों कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की। जिला अध्यक्ष तौआब अली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर डॉ. राम आशीष सिंह लखनऊ में आंदोलन करते हुए शहीद हो गए थे। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। प्रदेशीय संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ला, मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी, डॉ. कमलेश चौधरी, बृजेश वर्मा, प्रमोद ओझा, देवेंद्र तिवारी, अमरचंद वर्मा, नीरज वर्मा, कैलाश नाथ ने श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...