मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में सोमवार को विरोध प्रदर्शन की तैयारी की गई। मंडलभर के रनिंग कर्मचारी विभाग के लोको लॉबियों के सामने एकत्र होंगे। रविवार को कपूर कंपनी स्थित संगठन कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता में तैयारियों पर चर्चा हुई। सहायक मंडल मंत्री कुंवर सुहेल खालिद ने कहा कि किलोमीटर भत्ता में 25 प्रतिशत की वृद्धि एक जनवरी 2024 से प्रभावी की जाए। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वालों को 55 प्रतिशत वेतन का लाभ प्रदान किया जाए। एके सिंघल ने मंडल की समस्त शाखाओं तथा सभी लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं अन्य रनिंग संवर्ग के सदस्यों से अपील की कि सभी अपनी एकता एवं ताकत का प्रदर्शन करें। बैठक में शिवराज सिंह, आईवी एडिशन, दीपक यादव, मनोज शर्मा, राज...