औरंगाबाद, फरवरी 23 -- बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक रविवार को औरंगाबाद पार्टी कार्यालय में सम्मानित जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन डॉ विनोद ने किया। जिला मंत्री सह राज्य महामंत्री मीना कुमारी ने बताया कि सरकार एफआरएस सिस्टम लागू कर सेविका-सहायिका को परेशान करने की साजिश रच रही है। इसके विरोध में 4 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से सरकार को पत्र भेजा जाएगा। सचिव गीता कुमारी ने कहा कि इससे भी बात नहीं बनती है तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। कहा कि पांच वर्ष पहले विभाग से घटिया किस्म का मोबाइल फोन सेविकाओं को उपलब्ध कराया गया था जो वर्तमान समय में बिल्कुल काम नहीं कर रहा है। इसकी सूचना सरकार को पहले ही दी जा चुकी है। आज तक सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है। सरकार ए...