आगरा, नवम्बर 13 -- काफी समय से नगर निगम के स्थायी, संविदा, ठेका और एमएंडटी वर्कशॉप के कर्मचारियों की लंबित मांगों की अनदेखी की जा रही है। इसको लेकर नगर निगम के कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। आंदोलन शुरू करने से पहले उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश सफाई कामगार संघ, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी यूनियन, उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ और उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय सफाई मजदूर संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से नगर निगम कर्मचारी समन्वय समिति का गठन किया है। इसमें विनोद इलाहाबादी, श्याम कुमार करुणेश, सुंदर बाबू चंचल, हरीबाबू वाल्मीकि, संतोष डागौर, भुल्ले नरवार, मोहन गुलज़ार, दिलीप खरे, राजकुमार विद्यार्थी, सम्राट चौधरी और दीपक झंगारे सहित कई प्रतिनिधि शामिल हैं। इस संबंध में समिति ने नगर आयुक्त अंकित खं...