उन्नाव, मई 4 -- उन्नाव। 135 आउटसोर्स कर्मियों की छटनी के बाद आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कर्मियों के संभावित धरना प्रदर्शन को लेकर अभियन्ता भी चिंतित है। अधीक्षण अभियंता खुद निगरानी कर रहे। आपूर्ति में कोई झोल न हो, इस बाबत एक्सईन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। असल में, बिजली विभाग द्वारा जनपद के करीब साढ़े 5.50 लाख उपभोक्ताओं को 52 बिजली उपकेंद्रों के 208 फीडरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। इन फीडरों की देखरेख का जिम्मा आउट सोर्सिंग पर रखे गए कुशल, अकुशल कर्मियों को दिया गया है। फिलहाल जिले में 954 कर्मी तैनात थे। वर्ड क्लास कंपनी इसकी जिम्मेदारी संभालती है। 135 आउटसोर्स कर्मियों की इसमें छटनी कर दी गई। आरोप है, की इसमें भी मानकों की अनदेखी हुई। इसी बात से नाराज कर्मियों ने अपने संगठन के सहयोग से धरना प्रदर्शन शुरू किया था। खण्डवार ज्ञा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.