देवरिया, दिसम्बर 20 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार बाईपास सड़क निर्माण को लेकर काली सेना ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन ने साफ शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो 25 दिसंबर को बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। काली सेना की चेतावनी का असर इतना तेज़ रहा कि जिलाधिकारी से मुलाकात के महज दो घंटे बाद ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक्सियन मौके पर पहुंच गए। एक्सियन ने पूरी बाइपास सड़क का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि सड़क कई माह पहले खुदाई के बाद छोड़ दी गई है। जिससे रोजाना हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। गड्ढों और टूटी सड़क के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू न होना विभागीय लाप...