गोंडा, सितम्बर 26 -- गोण्डा, संवाददाता। भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री मणिन्द पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि रमापति शास्त्री रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा आत्मनिर्भर भारत अभियान आज एक जन आंदोलन का स्वरूप ले चुका है। यह केवल एक आर्थिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित है। रमापति शास्त्री ने कहा कि मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छोटे उद्योगों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और स्टार्टअप्स को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, किसान सम्मान निधि, ...