मेरठ, नवम्बर 28 -- बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में आंदोलन का एक साल पूरा होने पर मेरठ में बिजली कर्मचारियों ने संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्य अभियंता वितरण क्षेत्र प्रथम/द्वितीय के कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। संघर्ष समिति संयोजक आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बैनर तले बिजलीकर्मियों ने लगातार 365वें दिन विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कर्मियों की प्रमुख मांग थी कि संपूर्ण पावर सेक्टर का निजीकरण को लाए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 को तत्काल वापस लिया जाए। बिजली कर्मियों ने संकल्प लिया जब तक निजीकरण का निर्णय निरस्त नहीं किया जाता और बिजली कर्मियों पर की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई वापस नहीं ली जाती त...