देहरादून, नवम्बर 6 -- आंदोलनरत सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने एक और साथी की मृत्यु पर दुख जताया है। सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष खेमराज कुंडरा ने बताया कि डाकपत्थर निवासी सुरेश चंद दो सप्ताह पहले धरने में शामिल हुए थे। इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। घर पर ही मृत्यु के बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर, गुरुवार को यमुना कॉलोनी मुख्य अभियंता कार्यालय में पेंशन की मांग को लेकर धरना और क्रमिक अनशन जारी रहा। धरना-क्रमिक अनशन में पाल सिंह, गांधी सिंह, बालम सिंह, रामकृष्ण के साथ ही हिकमत सिंह नेगी, रामराज मौर्य, रणवीर सिंह नेगी समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...