रिषिकेष, अक्टूबर 31 -- मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में छठवें दिन भी स्थानीय लोग आंदोलन पर डटे रहे। शराब की दुकान से करीब 150 मीटर दूर आंदोलनकारी दिनेशचंद मास्टर और विकास रयाल अनशन पर बैठे हैं, जबकि उनके साथ अन्य लोग धरने पर बैठे हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए आबकारी और पुलिस विभाग ने शराब की दुकान को छावनी में तब्दील कर दिया है। शुक्रवार को दोनों विभागों के करीब 100 कर्मचारियों की तैनाती में शराब बिकी। शुक्रवार को दूसरे दिन भी अंग्रेजी शराब की दुकान निर्धारित समय पर खुली। इस बीच आंदोलनकारी भी दुकान से करीब 150 मीटर दूर नगरपालिका की पार्किंग में टैंट गाड़कर धरना-प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओमगोपाल ने कहा कि दुकान ब...