अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- चौखुटिया। ऑपरेशन स्वास्थ्य के अगुवा पूर्व सैनिक भुवन कठायत का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इससे परिजनों के साथ अन्य आंदोलनकारियों की चिंता बढ़ गई है। भुवन ने 25 नवंबर तक आंदोलन स्थल पर सीएम या स्वास्थ्य मंत्री के नहीं आने पर प्राण त्यागने की चेतावनी दी थी। सोमवार सुबह से घर से निकले भुवन का मोबाइल बंद है। ऐसे में प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, उनके माता-पिता और पत्नी के साथ तमाम आंदोलनकारी भी चिंतित हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...