हरिद्वार, दिसम्बर 24 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पुरोधा और उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती पर बुधवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से गोविंद घाट, गोविंदपुरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंदोलनकारियों ने बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले संपूर्ण राज्य के साथ-साथ हरिद्वार में भी मजबूती से लड़ा गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि हरिद्वार शहर में उपयुक्त स्थान चिन्हित कर बडोनी की प्रतिमा स्थापित की जाए तथा विधानसभा भवन में उनकी फोटो लगाई जाए। कार्यक्रम में जगत सि...