टिहरी, नवम्बर 12 -- प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर लोगों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने सरकार पर बांध प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। बुधवार को सीएचसी चौण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। यूकेडी जिलाध्यक्ष रामदेव कलूड़ा ने कहा कि, प्रशासन क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को लेकर भली भांती परिचित है। लेकिन इसके बावजूद कोई मामले में ध्यान नहीं देने को तैयार नहीं है। कहा कि, एक ओर बांध निर्माण से पूरे देश को फायदा हुआ, तो वहीं प्रतापनगर क्षेत्र में रह रहे लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार जैसे अनेकों आवश्यक सेवाओं से पिछड़ गए। अगर शासन...