बक्सर, अक्टूबर 27 -- सिंगल ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त से मिला। दरअसल, 15 सितंबर को रघुनाथपुर स्टेशन पर रेल चक्का जाम आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों पर आरपीएफ द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच कराने को लेकर रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति ने उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए पूरे मामले की जांच कराने संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति के मंडल संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह, अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर पाठक व निर्मल केसरी ने सौपे मांग पत्र में कहा है कि घटना के संबंध में जिन धाराओं को लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमें अपराध हुआ ही नहीं है। सारे आरोप मनगढ़त व बेबुनियाद है। आंदोलन की सूचना पूर्व में ही समिति द्वारा स्टेशन प्रबंधक को द...