हजारीबाग, जुलाई 4 -- बड़कागांव ,प्रतिनिधि । बड़कागांव 13 माईल में पिछले कई दिनों से कट ऑफ डेट को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को समर्थन देने बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता सुनील कुमार व संचालन रामदुलार साव ने किया। विधायक ने कहा कि पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे युवा विस्थापित संघर्ष समिति के सभी सदस्यों और सभी आंदोलनकारी को धन्यवाद दिया। एनटीपीसी को वर्तमान कट अफ डेट लागू करना ही होगा। इसके बाद उन्होंने बड़कागांव अंचलाधिकारी मनोज कुमार को यहां भेजा और उनके माध्यम से समस्याओं और मांग पत्र को भिजवाने की बात कही है। विधायक के नेतृत्व मे अंचल अधिकारी मनोज कुमार को सौंपा। मौके पर लखींद्र ठाकुर, संदीप कुमार कुशवाहा, मनोज दांगी, तापेश्वर कुमार तापस, दिनेश महतो, घनश्याम दांगी,अमित गुप्...