दुमका, अक्टूबर 6 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को स्थांतरित करने की मांग को लेकर रविवार स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन 54 वां सप्ताह जारी रहा। इस धरना-प्रदर्शन में हेमंत श्रीवास्तव ने केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 54 सप्ताह हो या चार सौ सप्ताह, जब तक दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। रवि शंकर मंडल की अध्यक्षता में जारी इस धरना-प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में समर्थन दे रहे हैं। दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक के कारण दुमका के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। इतना ही नहीं दुमकावासी अत्यधिक प्रदुषण के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं। हजारों की संख्या में आस पास...