टिहरी, नवम्बर 8 -- भिलंगना ब्लॉक की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में पिलखी और घनसाली में आंदोलन 14वें दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने हर न्याय पंचायत तक आंदोलन को ले जाने का निर्णय लिया। आंदोलनकारियों ने क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को भेजा। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर पीएचसी पिलखी में चल रहा जनांदोलन शनिवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य संघर्ष समिति के महासचिव विनोद लाल शाह ने बताया कि, आंदोलन के तहत अब अलग-अलग दिन पर हर न्याय पंचायत में मशाल जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बाद हर गांव में चौपाल का आयोजन कर लोगों को आंदोलन से जोड़ा जाएगा। संघर्ष समिति ने कहा कि, राज्य स्थापना दिवस पर घनसाली में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया ...