मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता निगम परिसर में शुक्रवार दोपहर भीम आर्मी से जुड़े आंदोलनकारियों ने नगर आयुक्त की गाड़ी का घेराव किया। तब नगर आयुक्त ने इस मसले पर बात करने की बात कही। हालांकि, कोई नतीजा नहीं निकला। शाम तक आंदोलन जारी रहा। बीते गुरुवार को भीम आर्मी के बैनर तले लोगों ने सड़क निर्माण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए नगर विधायक के खिलाफ धरना व अनशन शुरू कर दिया। आरोप है कि वार्ड 48 के बैंकर्स कॉलोनी में तीन रोड का निर्माण हो रहा है। हालांकि, जानबूझ कर आसपास की तीन गलियों को छोड़ दिया गया है। इससे संबंधित गालियां नीचे हो जाने से जलजमाव हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...