मुंगेर, जून 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता।सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आवास कर्मी संघ जिला इकाई द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन बुधवार को जनप्रतिनिधियों को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा गया।साथ ही स्टेडियम में भी धरना जारी रहा। संघर्ष समन्वय समिति जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, पर्यवेक्षक गोपाल , खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार, लेखा सहायक देवेश कुमार, भोगेंद्र भंडारी ने कहा कि राज्य संघ के निर्णय पर आंदोलन तेज कर दिया गया है।मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंप। सांसद ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।अन्य जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिया जा रहा है।वहीं आवास कर्मी अब राज्य सतर पर आंदोलन की तैयारी में हैं।उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर पिछले तीन दिन सांकेतिक हड़ताल...