दुमका, अगस्त 11 -- दुमका। दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने और रेलवे परिसर में धरना देने की अनुमति प्रदान करने को लेकर पिछले 45 सप्ताह से धरना-प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को आसनसोल डीआरएम कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड से विभिन्न प्रकार की बिमारियां उत्पन्न हो रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पीने का पानी भी प्रदुषित हो गया है। जिसके कारण स्थानीय लोगों के लिए बहुत ही परेशानी उत्पन्न हो गया है। साथ ही विगत एक वर्ष से स्टेशन परिसर में वे सब धरना-प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन दवाब बना कर वहां से हटने पर मजबूर किया गया। उन लोगों की एक ही मांग है दुमका रेलवे स्टेशन के किसी जगह धरना देने की अनुमति दी जाए और परेशानी का...