दुमका, जून 23 -- दुमका प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन परिसर में कई माह से हर रविवार को कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग पर धरना दे रहे आंदोलनकारियों को आरपीएफ के जवानों ने जबरन हटाने का प्रयास किया। इस बात को लेकर जवान और आंदोलनकारियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। इसके बाद भी आंदोलनकारी वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। आरपीएफ के अधिकारियों को वहां से निराश लौटना पड़ा। कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर विगत पांच वर्षों से शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे रसिकपुर और आसपास के ग्रामीण जब रविवार को धरना देने गए तो आरपीएफ ने हटाने का प्रयास किया। आरपीएफ के इंचार्ज मनोज कुजूर धरनार्थियों से स्टेशन परिसर पर धरना देने से मना किया। इस पर रवि शंकर मंडल ने नारा लगाते हुए जमीन पर बैठकर ही धरना शुरू कर दिया। जबरदस्त कहासुनी के बाद मनोज को वहां से वापस जाना पड...